मध्य प्रदेश कांग्रेस का बड़ा फैसला : पंचायत और वार्ड समितियाँ होंगी गठित

मध्य प्रदेश कांग्रेस में पार्टी ने जमीनी स्तर की तैयारियां तेज करने का मन बना लिया है। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मास कनेक्ट प्रोग्राम और पंचायत एवं वार्ड कमेटियों के गठन को लेकर व्यापक चर्चा हुई;

Update: 2025-12-26 17:12 GMT

मास कनेक्ट प्रोग्राम से जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने की तैयारी

  • हरीश चौधरी ने भाजपा पर लगाया संविधान विरोधी कार्यों का आरोप
  • जीतू पटवारी बोले - 2026 तक पंचायत से मंडल स्तर तक नए सिरे से संगठन गठन
  • एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल, विधानसभा चुनावों में अनियमितताओं का दावा

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में पार्टी ने जमीनी स्तर की तैयारियां तेज करने का मन बना लिया है। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मास कनेक्ट प्रोग्राम और पंचायत एवं वार्ड कमेटियों के गठन को लेकर व्यापक चर्चा हुई। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने, जनसंपर्क को मजबूत करने एवं आगामी राजनीतिक रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने की दिशा में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि आज की बैठक में मास कनेक्ट प्रोग्राम तथा पंचायत एवं वार्ड कमेटियों के गठन को लेकर गंभीर एवं व्यापक चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं रही है और इसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर महात्मा गांधी के विचारों एवं भारतीय संविधान की मूल भावना के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया। प्रदेश प्रभारी ने आगामी रणनीति की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन वर्ष 2026 में प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम एवं वार्ड स्तर तक पूरी क्षमता, मजबूती और प्रतिबद्धता के साथ सक्रिय रहकर जनहित के मुद्दों को पूरी ताकत से उठाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नए वर्ष की शुरुआत में 1 जनवरी 2026 से लेकर 15 फरवरी 2026 तक प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी एवं मंडल स्तर तक संगठन का नए सिरे से गठन पूर्ण कर लिया जाएगा। यह अभियान संगठनात्मक मजबूती एवं आमजन से सीधे संवाद स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम होगा।

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक साथ 71 जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी तरह संगठनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से की गई है। इसी प्रकार, समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति भी एक साथ एवं पारदर्शी संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत की गई, जिससे कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और संगठन में विश्वास बढ़ा है।

पटवारी ने 2023 के विधानसभा चुनावों पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिन विधानसभा सीटों पर भाजपा एक लाख, 50 हजार या 40 हजार मतों से विजयी घोषित हुई, उन्हीं सीटों पर एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जितने वोट काटे गए हैं, उनकी संख्या जीत के अंतर से कहीं अधिक है। ऐसा लगभग 60 विधानसभा सीटों पर देखने को मिला है।

Tags:    

Similar News