नेपाल: पीएम ओली के बाद राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा, कौन संभालेगा देश की कमान?

नेपाल में प्रदर्शन के चलते राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति के इस्तीफे से पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया था;

Update: 2025-09-09 11:49 GMT

नेपाल के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा


नेपाल: नेपाल में प्रदर्शन के चलते राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति के इस्तीफे से पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।

बांग्लादेश की ही तरह नेपाल में भी तख्तापलट हो गया है...देश के युवाओं ने ओली सरकार को गद्दी से उतार फेंका...हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में कई लोगों की जान चली गई.. जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी की गई...और मजबूर होकर पीएम के पी ओली को इस्तीफा सौंपना पड़ा.. लेकिन युवाओं का आक्रोश फिर भी खत्म नहीं हुआ..उन्होंने कई मंत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

वीओ; नेपाल की सियासत में खलबली मच गई है.. देश के युवाओं ने ओली सरकार का तख्तापलट कर दिया...पीएम के पी ओली ने इस्तीफा दे दिया है...इस्तीफे के बाद के पी ओली को सेना हेलिकॉप्टर से अ‍ज्ञात जगह पर ले गई है। वैसे उनके देश छोड़कर भागने की भी चर्चा चल रही है..इस बीच राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने इस्तीफा मंज़ूर भी कर लिया है...और इसके बाद उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया...आंदोलनकारी सोशल मीडिया के जरिए बालेन शाह को अगला पीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। जो मौजूदा वक़्त में काठमांडू के मेयर हैं। हालांकि, पूर्व पीएम बबुराई भट्टराई ने भी आंदोलनकारी युवाओं को शामिल करते हुए एक अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया है...लेकिन हालात सुधरते नहीं दिख रहे... देश के युवा अब भी आक्रोश में हैं...उन्होंने संसद भवन फूंक दिया...राष्ट्रपति भवन-पीएम-गृहमंत्री के निजी आवास में भी तोड़-फोड़ की..मीडिया संस्थानों को ध्वस्त कर दिया गया...प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड, शेर बहादुर देउबा और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवासों को भी आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को घर में घुसकर पीटा। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को काठमांडू में उनके घर के नजदीक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसके बाद देश से नेताओं को भी निकालने की तैयारी हो रही है.. कई चॉपर तैनात किए गए हैं...पहले ही राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट शटडाउन कर दिया गया....दरअसल, बीते दिन से ही नेपाल की सड़कों पर भारी बवाल देखा जा रहा है.. ये विरोध शुरू हुआ था सरकार के सोशल मीडिया बैन के फैसले से...और धीरे-धीरे इसने हिंसक मोड़ ले लिया..अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटनाक्रम ने भारत की चिंता भी बढ़ा दी है...पिछले चार साल में भारत के 4 पड़ोसी देशों में 'तख्तापलट' हो गया... ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसकी आंच भारत भी पहुंच सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News