मादुरो पर अमेरिका में चलेगा आपराधिक मुकदमा: मार्को रूबियो
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को देश में मुकदमे के लिए गिरफ्तार किया गया है। उटाह राज्य के सीनेटर माइक ली ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी
मादुरो पर अमेरिका में चलेगा मुकदमा: अमेरिकी विदेश मंत्री
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को देश में मुकदमे के लिए गिरफ्तार किया गया है। उटाह राज्य के सीनेटर माइक ली ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
ली ने बताया कि उनकी विदेश मंत्री से बात हुई है। उन्होंने बताया, "सेना ने मादुरो की गिरफ्तारी अमेरिका में आपराधिक मुकदमा चलाने के लिए किया है।"
ली ने आगे कहा, "यह कार्रवाई राष्ट्रपति के अंतर्निहित अधिकार के दायरे में आती है, ताकि अमेरिकी कर्मियों को वास्तविक या आसन्न हमले से बचाया जा सके।"
शनिवार को ही इससे पहले ली ने हमले पर चिंता जताते हुए एक्स पर लिखा था, "मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि युद्ध की घोषणा या सैन्य बल के उपयोग की अनुमति के अभाव में संवैधानिक रूप से इस कार्रवाई को क्या उचित ठहरा सकते हैं।"