स्टीव मैकक्वीन की बायोपिक पर काम शुरू
हॉलीवुड के दिवंगत आईकॉन स्टीव मैकक्वीन के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई;
टोरंटो। हॉलीवुड के दिवंगत आईकॉन स्टीव मैकक्वीन के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वंडरफिल्म मीडिया ने मार्शल टेरिल की 2010 की बायोग्रॉफी 'स्टीव मैकक्वीन : द लाइफ एंड लिजेंड ऑफ अ हॉलीवुड आइकॉन' के अधिकार हासिल कर लिए हैं और इसे एक फीचर फिल्म के रूप में बनाया जाएगा।
पुस्तक में अभिनेता के मिडवेस्ट से हुई शुरुआत से हॉलीवुड के शिखर तक पहुंचने की यात्रा और मैक्सिको में 50 वर्ष की आयु में उनकी असामयिक मृत्यु के बारे में बताया गया है।
हॉलीवुड के 'किंग ऑफ कूल' नाम से लोकप्रिय मैकक्वीन की प्रसिद्धि 1960 और 1970 के दशक में आई फिल्मों, 'द मैगनिफिसेंट सेवेन', 'द ग्रेट एस्केप', 'द सैंड पेबल्स', 'द थॉमस क्राउन अफेयर', 'बुल्लिट', 'द गेटवे', 'पेपिलोन', 'द टॉवरिंग इन्फरनो' से बढ़ी।
वंडर फिल्म के जेफ बॉलर, ब्रेट सेक्सॉन और डेन ग्रोडनिक फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। वहीं एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और क्रिएटिव सलाहकार के लिए टेरिल से बातचीत जारी है।