सीमेंट फैक्ट्री व माइंस के खिलाफ महिलाओं का आंदोलन शुरू

 पिछले एक महीनों से जारी ग्रामीण महिलाओं ने सीमेंट की कोल माइंस का शीत युद्ध अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाया है;

Update: 2018-07-07 16:58 GMT

बीच सड़क में धरना देकर रोका काम
रायगढ़।  पिछले एक महीनों से जारी ग्रामीण महिलाओं ने सीमेंट की कोल माइंस का शीत युद्ध अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाया है। तमनार के खम्हरिया एवं करवाही गांव महिलाओं ने आज एक बार पुन: धावा बोला।

अंबुजा माइंस के ब्लास्टिंग पॉइंट पर जहां से कोयले की खुदाई हो रही है। वहां पहुंचकर परिवहन कर रही गाड़ियों को रोका। खबर लिखे जाने तक महिलाएं अपनी मांग को लेकर बैठी हुई है।

बीच रास्ते मे बैठी इन महिलाओं ने चक्काजाम कर रखा हैं। अभी तक कंपनी के अधिकारी उक्त स्थान पर नहीं पहुंच पाए हैं। सिर्फ सुरक्षाकर्मी एवं टी एम सी कंपनी के कर्मचारी मौजूद है। यहाँ ब्लाटिंग का काम टीएमसी कंपनी को ठेके में दिया गया है। इसके साथ ही आज हिंडाल्को कंपनी में भी हड़ताल होने के कारण पुलिस भी अभी मौके पर नहीं पहुंच पाई है।  

Tags:    

Similar News