दो बच्चों सहित महिला ने लगाई गोदावरी नदी में छलांग
आंध्र प्रदेश में काकीनाडा से 70 किलोमीटर दूर आत्रेयापुरम मंडल में लॉला लॉक्स के पास शनिवार को एक महिला ने छह वर्ष से कम उम्र के दो बच्चों के साथ गोदावरी नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली;
काकीनाडा। आंध्र प्रदेश में काकीनाडा से 70 किलोमीटर दूर आत्रेयापुरम मंडल में लॉला लॉक्स के पास शनिवार को एक महिला ने छह वर्ष से कम उम्र के दो बच्चों के साथ गोदावरी नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि प्रांरभिक जांच में पता चला है कि पति की शराब की लत, ससुराल वालों के अत्याचार और रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। महिला ने जब नदी में छलांग लगायी तो वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उनकी जांच बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। महिला का शव बरामद कर लिया गया है और दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान वसंतवाड़ा गांव निवासी कोरांकी नवीना (25) के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अमलापुरम एरिया अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।