ग्राम फुलवारी की महिला कमांडो ने उठाया स्वच्छता का जिम्मा

सप्ताह के प्रत्येक रविवार को करते है गाँवो की सफाई:-ग्राम फुलवारी की महिला कमांडो ने स्वच्छता का संदेश देते हुये अब स्वच्छता का जिम्मा  भी उठा लिया है;

Update: 2017-11-06 16:53 GMT

खरोरा। सप्ताह के प्रत्येक रविवार को करते है गाँवो की सफाई:-ग्राम फुलवारी की महिला कमांडो ने स्वच्छता का संदेश देते हुये अब स्वच्छता का जिम्मा  भी उठा लिया है।

जिसके लिए  महिला कमांडो के द्वारा सप्ताह के  प्रत्येक रविवार को गाँवो की चौक-चौराहे व गाँवो की गलियों व तालाब किनारे,बाजार चौक की साफ सफाई किया जाता है। साथ ही गाँवो में नशा मुक्ति का संदेश देते हुये गाँवो को आज शराब मुक्त ग्राम बनाने अभियान पर जूट गये है।

जिसके चलते आदतन शराबी भी शराब छोड़ने को मजबूर हो गए है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष - रमेश्वरी लहरी सचिव - रितु साहू ,संरक्षक अमृत जांगडे, सहित  उषा, वंदना, शकुन्तला, लता, चमारिन, निर्मला, ईश्वरी, तुलेश्वरी, भुरी, कुन्ती, किशन, देवकी, टिकेश्वरी, सरस्वती, शैलेन्द्री, सेवती, लक्ष्मी, अनुसुइया, गीता, मीना आदि शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News