अजीत पवार के निधन के बाद सुनेत्रा या पार्थ पवार में से कौन लेगा स्थान, कौन बनेगा उपमुख्यमंत्री
चूंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अभी करीब चार वर्ष शेष है, इसलिए अजीत पवार के निधन से खाली हुई बारामती सीट पर उपचुनाव होना तय है। राजनीतिक गलियारों में लगभग यह तय माना जा रहा है कि इस सीट से पवार परिवार का ही कोई सदस्य उम्मीदवार होगा और उसकी जीत की संभावना भी मजबूत मानी जा रही है।
By : Editorial Team
Update: 2026-01-29 21:46 GMT