मुजफ्फरपुर में नदी किनारे से महिला का शव बरामद

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से आज सुबह पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया।;

Update: 2019-09-04 11:55 GMT

मुजफ्फरपुर । बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से आज सुबह पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आथर गांव के कुछ लोग जब नदी में स्नान करने गये तभी उन्होंने महिला का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। 

सूत्रों ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 36 वर्ष है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है। हालांकि पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस संबंध में कुछ पता चल सकेगा । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News