नवादा में जंगल से युवती का शव बरामद

बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड जंगल से पुलिस ने सोमवार को एक युवती का शव बरामद किया;

Update: 2020-12-08 08:40 GMT

नवादा। बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड जंगल से पुलिस ने सोमवार को एक युवती का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर सवैयाटांड जंगल से एक युवती का शव बरामद किया गया है। मृतक युवती की पहचान झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के कानीक्योंद गांव निवासी नारायण सिंह उर्फ गोलकी सिंह की 25 वर्षीय पुत्री बबीता देवी के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News