गोरखपुर में दो पुत्रियों के साथ महिला ने गोर्रा नदी में लगाई छलांग
। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज महिला ने अपनी दो पुत्रियों के साथ बोहाबार पुल से गोर्रा नदी में छंलाग लगा ली जिससे एक बच्ची की डूबने से मृत्यु हो गयी जबकि म एक को सुरक्षित निकाल लिया
By : एजेंसी
Update: 2019-08-13 19:38 GMT
गोरखपर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज महिला ने अपनी दो पुत्रियों के साथ बोहाबार पुल से गोर्रा नदी में छंलाग लगा ली जिससे एक बच्ची की डूबने से मृत्यु हो गयी जबकि म एक को सुरक्षित निकाल लिया गया। महिला लापता है उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि बोहापार पुल पर अपरान्ह एक महिला अपने दो बच्चियों के साथ गोर्रा नदी के पुल पर पहुंची और उनके साथ नदी में कूद गयी। राहगीरों की जानकारी पर गोताखोरों ने दो बच्चियों को नदी से निकाला, लेकिन जबतक एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। एक बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि गोताखोर महिला की तलाश कर रहे है। अभी तक यह पता नहीं चला कि महिला और बच्ची कहा की रहने वाली हैं। पुलिस स्थानीय स्तर पर उनके बारे में पता लगा रही है।