युवाओं की ऊर्जा से भारत एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहा है: वेंकैया
भारत में कुल आबादी के 65 फीसदी हिस्से की उम्र 35 वर्ष से कम है
बेंगलुरु । उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत एक उच्च महत्वाकांक्षी देश है जो महत्वपूर्ण बदलाव के कगार पर है लेकिन फलता इस पर निर्भर करेगी कि हम अनिश्चित और तेजी से बदल रहे विश्व की चुनौतियों से कैसे निपटते हैं।
श्री नायडू ने चिकबल्लूर जिले के मुद्देनाहल्ली में सत्य साईं लोक समस्त ट्रस्ट की ओर से आयोजित ‘वर्ल्ड यूथ मीट’ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कुल आबादी के 65 फीसदी हिस्से की उम्र 35 वर्ष से कम है। युवाओं की ऊर्जा से भारत एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ज्ञान और कल्पना, क्षमता और आत्मविश्वास, युवाओं की जोखिम लेने और एक साथ कई काम करने की क्षमता भारत के विकास की दिशा बदल देगी। उप-राष्ट्रपति ने कहा,“ हमें आज जो जनसांख्यिकीय लाभ मिला है, उसका पूरा फायदा तब होगा जब युवा आवश्यक कौशल, व्यवहार और ज्ञान से लैस हों।”
उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावी नीतियां और कार्यक्रम तैयार कर रही है लेकिन परिवर्तन के लिए नागरिक समाज, निजी क्षेत्र के अकादमिक और धर्मार्थ संगठनों से भारी प्रयास की आवश्यकता है ताकि देश तेजी से प्रगति कर सके।