मोदी की ह्यूस्टन रैली में हिस्सा नहीं ले सकूंगी: गाबार्ड

मेरिकी कांग्रेस की सदस्य और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार तुलसी गाबार्ड ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुप्रतीक्षित ह्यूस्टन रैली;

Update: 2019-09-18 18:28 GMT

न्यूयार्क। अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार तुलसी गाबार्ड ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुप्रतीक्षित ह्यूस्टन रैली में हिस्सा नहीं ले सकेंगी जिसका उन्हें मलाल रहेगा।

सुश्री गाबार्ड ने एक ट्वीट कर कहा,“ पूर्व निर्धारित राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रमों की वजह से मैं ह्यूस्टन रैली में शामिल नहीं हो रही हूं।”
उनका यह स्पष्टीकरण एक लेख के बाद आया है जिसमें कहा गया था, “ हौदी मोदी कार्यक्रम” में हिस्सा नहीं लेने के लिए उन्होंने स्वैच्छिक रूप से फैसला लिया है क्योंकि उस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा ले रहे हैं।

सुश्री गाबार्ड ने हालांकि यह भी कहा कि उन्हें श्री मोदी से मिलने की उम्मीद है और इस दाैरान विश्व की दो सबसे पुरानी तथा बड़े लोकतंत्र के बीच मजबूत सहभागिता की अहमियत पर विचार-विमर्श किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उस लेख में भ्रामक जानकारी दी गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News