आर्थिक सुधार के लिए उद्यमियों के सुझाव बजट में शामिल करेंगे : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश का आर्थिक वातावरण और बेहतर बन सके इसके लिए आगामी बजट में उद्यमियों के महत्वपूर्ण सुझाव शामिल किये जायेंगे;

Update: 2020-02-08 00:37 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश का आर्थिक वातावरण और बेहतर बन सके इसके लिए आगामी बजट में उद्यमियों के महत्वपूर्ण सुझाव शामिल किये जायेंगे।

श्री गहलोत आज यहां शासन सचिवालय में राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी में राजस्व संग्रहण आशानुरूप न होने के कारण राज्यों को मिलने वाले करों के हिस्से में कमी आई है। साथ ही विभिन्न योजनाओं में मिलने वाले अनुदान में भी केन्द्र सरकार ने कटौती की है, जिसका असर प्रदेश के विकास पर पड़ रहा है। ऎसे हालातों में औद्योगिक विकास से प्रदेश की समृद्धि बढे़गी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि टैक्स कलेक्शन में किसी तरह का लीकेज ना हो और ईमानदारी से कर अदा करने वाले उद्यमियों और व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां, कानून एवं योजनाएं लागू की है, जिससे प्रदेश में औद्योगिक वातावरण बदला है। आने वाले बजट में भी उद्योग जगत का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बजट को लेकर अपने सुझाव दिए। उन्होंने एक स्वर में कहा कि विपरीत आर्थिक हालातों के बावजूद राज्य सरकार ने विगत एक वर्ष में उद्योगों को पर्याप्त सम्बल प्रदान किया है।

Full View

Tags:    

Similar News