इंदौर की घटना की कलेक्टर करेंगे जांच, प्रभावितों को 50-50 हजार की मदद : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि इंदौर के एक अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 11 मरीज़ों की आंखों की रोशनी जाने की घटना बेहद दुखद;

Update: 2019-08-17 15:03 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि इंदौर के एक अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 11 मरीज़ों की आंखों की रोशनी जाने की घटना बेहद दुखद है और कलेक्टर को इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

 कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदौर की घटना की जांच के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। नाै साल पहले इसी अस्पताल में हुई घटना के बाद भी कैसे इस अस्पताल को वापस अनुमति प्रदान की गयी, जांच कर प्रबंधन व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सभी मरीज़ों को अन्य अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से लेकर पीड़ित मरीज़ों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी मरीज़ों के उपचार का ख़र्च शासन द्वारा वाहन करने के साथ ही प्रत्येक प्रभावित मरीज़ को 50-50 हज़ार की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
Full View

 

Tags:    

Similar News