यूपी चुनाव का पांचवां चरण, कौन जीतेगा रण?
692 उम्मीदवारों की किस्मत होगी ईवीएम में बंद;
राम की नगरी अयोध्या से लेकर संगम नगरी प्रयागराज तक...जनसैलाब उमड़ा है...पोलिंग बूथ पर जनता का तांता लगा है...लोगों में ये जोश उस उत्सव को लेकर है, जो लोकतंत्र का महापर्व कहलाता है...इसीलिए जनता 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान कर 692 उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर रही है... प्रयागराज, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी तक जमकर वोटिंग हो रही है...आम जनता के साथ-साथ दिग्गज भी लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं... अयोध्या में जहां हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास और अन्य संतों ने वोट डाला, तो वहीं प्रयागराज में रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान किया...इसी के साथ ही प्रतापगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया...यूपी चुनाव का ये चरण बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए बेहद खास है...क्योंकि इस चरण में जहां योगी के मंत्रियों की साख दांव पर लगी है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सामने भी अमेठी से लेकर रायबरेली को बचाने की चुनौती है...वहीं सपा भी साइकिल दौड़ाने की कोशिश कर रही है...पांचवें चरण को जीतने के लिए बीजेपी ने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को मैदान में उतारा है...वहीं कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है...इसीलिए दिग्गजों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं...अब पांचवें चरण का रण किस दल के नाम होगा, ये तो 10 मार्च को साफ होगा,,.लेकिन उससे पहले ईवीएम को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है...कई जगहों से ईवीएम में खराबी की खबरें सामने आ रही हैं..जिसे लेकर सपा ने बीजेपी को घेरा है...साथ ही चुनाव आयोग से शिकायत भी है...जिस पर आयोग ने सुचारू रूप से मतदान कराने का आश्वासन दिया है...ऐसे में अब देखना होगा शाम होते-होते चुनावी फिजा कैसे बदलती है...