कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा -मण्डल : अखिलेश

अखिलेश यादव ने कानपुर में अपहृत युवक की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुये सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा और परिवार द्वारा चुकायी गयी फिरौती की रकम के बराबर धनराशि देने की मांग की है।;

Update: 2020-07-24 13:18 GMT

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपहृत युवक की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुये सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा और परिवार द्वारा चुकायी गयी फिरौती की रकम के बराबर धनराशि देने की मांग की है।

श्री यादव ने ट्वीट किया “ कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है. चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही. अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा व दी गयी फिरौती की रक़म भी दे।

उन्होने कहा कि सपा मृतक के परिवार को पांच लाख की मदद देगी।

सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर तंज कसा “ अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली। ”

कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है. चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही. अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा दे.

सपा मृतक के परिवार को 5 लाख की मदद देगी.

अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली.#PresidentRuleInUP

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2020

गौरतलब है कि कानपुर में पिछली 22 जून को अपहृत युवक की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने बीती रात यह खुलासा किया। मृतक का शव अभी नहीं मिल सका है।
 

Full View

Tags:    

Similar News