यूपी में तीसरे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग जारी, पंजाब की सभी 117 सीटों पर डाले जा रहे वोट
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 16 जिलों में आज मतदान शुरू हो गया है। जिन 59 सीटों पर मतदान चल रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2022-02-20 08:47 GMT
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 16 जिलों में आज मतदान शुरू हो गया है। जिन 59 सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें हाईप्रोफाइल करहल सीट शामिल भी है, जहां से समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मैदान में हैं।
इतना ही नहीं 16 जिलों में कम से कम 7 सीटों पर यादव वोटरों का प्रभाव है।मैनपुरी जिले की चार सीटों (मैनपुरी सदर, करहल, भोगांव और किशनी) और इटावा की तीन सीटों (जसवंतनगर, भरथना और इटावा) पर सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। इटावा की जसवंतनगर सीट से खुद शिवपाल सिंह यादव मैदान में हैं।
मैनपुरी और इटावा को मुलायम परिवार का गढ़ कहा जाता है।