जम्मू कश्मीर में स्थानीय शहरी निकायों के लिए मतदान शुरू
जम्मू कश्मीर में स्थानीय शहरी निकायों चुनाव के पहले चरण में आज कश्मीर घाटी में 321 वार्डों के लिए सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हो गया;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में स्थानीय शहरी निकायों चुनाव के पहले चरण में आज कश्मीर घाटी में 321 वार्डों के लिए सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हो गया। इन चुनावों काे लेकर अलगाववादियों की हड़ताल के आह्ववान अौर आतंकवादी हमलों की आशंका भी लोगों के उत्साह को कम करती नजर नहीं आ रही है।
मतदान शुरू में काफी धीमा रहा और धीरे धीरे मतदान केन्द्राें पर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई। पहले चरण में 57 निगम समितियों के लिए मतदान होगा जिसमें छह जिले शामिल हैं।
प्रथम चरण में 1,283 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में जम्मू के 247 वार्ड, कश्मीर में 149 और लद्दाख के 26 वार्ड में चुनाव हो रहे हैं।
इसके बाद 10 अक्टूबर को दूसरे चरण में 384 वार्ड, तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को 207 वार्ड और 16 अक्टूबर को आखिरी चरण में 132 वार्डों के लिए मतदान होगा और मतगणना 20 अक्टूबर को होगी।
जम्मू और श्रीनगर नगर निगमों समेत राज्य में कुल 1,145 वार्डों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 2,990 उम्मीदवार अपनी किस्मत अाजमा रहे हैं। जम्मू क्षेत्र से 2,137 ,श्रीनगर से 787 और लद्दाख क्षेत्र से 66 उम्मीदवार मैदान में हैं।
लद्दाख क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है और वे अपने मतदाता कार्डों को लेकर मतदान केन्द्र्रों की तरफ जाते दिखे। मतदान प्रकिया को सुरक्षित बनाने के लिए हजारों सुरक्षा कर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने और अत्याधुनिक हथियार लेकर विभिन्न स्थानों पर तैनात है।
गौरतलब है कि कारफाली मोहल्ला हब्बा कादल में दिन दहाड़े नेशनल कांफ्रेंस के दो कार्यकर्ताआें की गोेेली मार कर हत्या किए जाने के बाद चुनाव में खड़े प्रत्याशियाें ने कोई चुनाव प्रचार नहीं किया और वे सुरक्षित क्षेत्रों में ही रहे।