विष्णु बने शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष
जनता कांग्रेस छग (जे) के प्रदेश कार्यालय सागौन बंगला रायपुर में जिलाध्यक्ष शेख छोटे मियां लोकसभा प्रभारी नुरुल रिजवी के आदेशानुसार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी की उपस्थिति में शहर अध्यक्ष
महासमुंद। जनता कांग्रेस छग (जे) के प्रदेश कार्यालय सागौन बंगला रायपुर में जिलाध्यक्ष शेख छोटे मियां लोकसभा प्रभारी नुरुल रिजवी के आदेशानुसार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी की उपस्थिति में शहर अध्यक्ष विष्णु चंद्राकर को स्कूल शिक्षा विभागका प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया ।
इस दौरान प्रदेश कार्यालय रायपुर में जिला मीडिया प्रभारी अनिश राजवानी, लोकसभा प्रभारी सोशल मीडिया परवेज सिद्दकी, अनु.जाति जिलाध्यक्ष कुंजू रात्रे, पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष अमित साहू विशेष रुप से उपस्थित थे । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद जोगी ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु चंद्राकर को फूल माला पहनाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया एवं शिक्षा के प्रति सजग एवं पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया ।
विष्णु चंद्राकर को स्कूल शिक्षा विभाग के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बग्गा स्टोर्स चौक पर जिला प्रवक्ता रमेश साहू अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत कर आतिशबाजी की ।
विष्णु चंद्राकर स्कूल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष शेख छोटे मियां, लोकसभा प्रभारी नुरुल रिजवी, भागीरथी चंद्राकर, रमेश साहू, सुनील शर्मा, धीरज सरफराज, दीपक सिन्हा, दीपक साहू, खिलावन ध्रुव, हीरा बंजारे, रुप कुमारी ध्रुव, विश्राम ध्रुव, सम्पत पटेल, परवेज सिद्दकी, अनिश राजवानी, कुंजू रात्रे, नीरज परोहा, परोहा, टोमन सिंह कागजी, बबलू हरपाल, सूरज नायक, मुकेश अग्रवाल, टीकम सोनवानी, अमित साहू, जितेन्द्र गिरी, समस्त पदाधिकारी ने बधाई दी । उक्त जानकारी शहर महामंत्री व जिला मीडिया प्रभारी अनिश राजवानी ने दी ।