विभिन्न समास्याओं को लेकर ग्रामीणों ने की सांसद साहू से मुलाकात
सोमवार को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों के ग्रामीणों ने सांसद चंदूलाल साहू के निवास पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की;
नवापारा। सोमवार को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों के ग्रामीणों ने सांसद चंदूलाल साहू के निवास पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की।
अलग-अलग ग्रामों से आए ग्रामीण गांवों के विभिन्न समास्याओं के बारे में सासंद श्रीसाहू को अवगत कराया। जिसपर सासंद ने अतिशीघ्र समास्याओं के निदान का भरोसा दिलाया।
वहीं धमतरी जिला के ग्राम डोमा के जय सतनाम युवा मंच के पदाधिकारियों ने सांसद श्रीसाहू का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया। पदाधिकारियों ने जैतखम परिसर में किचन सेड एवं शौचालय निर्माण, परिसर को सौंदर्यकरण एवं कांक्रिटीकरण सहित विभिन्न मांग संबंधित आवेदन पत्र सांसद श्री साहू को सोंपा। इस अवसर पर सुकलाल सोनवानी, तेजराम कोसरे, लक्ष्मीनारायण बंजारे, अरूणकुमार, ईश्वर, नारंग, गणेश बंजारे, कमलेश सोनवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।