खंडवा में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार
ग्रामीणों ने पोस्टर-बैनर लेकर अपना प्रदर्शन करते हुए मतदान के पूर्ण बहिष्कार की बात कही
By : एजेंसी
Update: 2018-11-28 16:22 GMT
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया।
ग्राम खड़की के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वे लम्बे समय से मात्र तीन किलोमीटर की सड़क की माग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
पंधाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 210 में आज सुबह से ही मतदान दल तमाम तैयारियों के साथ मतदान के लिए ग्रामीणों का इंतज़ार करता रहा। इस मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा।
ग्रामीणों ने पोस्टर-बैनर लेकर अपना प्रदर्शन करते हुए मतदान के पूर्ण बहिष्कार की बात कही।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वे ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।