MP News: भाजपा विधायक की टीआई से नोंक-झोंक, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लबकुश नगर थाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक और थाना प्रभारी के बीच हुयी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड लिया है।;

Update: 2023-02-13 16:44 GMT

छतरपुर, 13 फरवरी: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लबकुश नगर थाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक और थाना प्रभारी के बीच हुयी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड लिया है।
बताया गया है कि जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति मारपीट के एक मामले की शिकायत दर्ज कराने लबकुश नगर थाने पहुंचे थे और जब उनकी शिकायत दर्ज नहीं हुयी, तो वह थाने में ही धरने पर बैठ गए। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियाे कल रात्रि का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी और विधायक श्री प्रजापति के बीच मारपीट की शिकायत दर्ज कराने को लेकर बहस करते देखा जा रहा है। वीडियाें में थाना प्रभारी विधायक पर झूठा मामला दर्ज करवाने का आरोप लगा रहे हैं।
इस घटनाक्रम के बाद भाजपा विधायक श्री प्रजापति लवकुश नगर थाने में अपने समर्थकों के साथ रातभर धरने में बैठे रहे। वहीं इस घटना के बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया।

Tags:    

Similar News