बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से अल्पसंख्यकों के लिए हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। लगातार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच देश में इस्कॉन पर बैन की मांग के साथ हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई। जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया;
नई दिल्ली : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से अल्पसंख्यकों के लिए हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। लगातार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच देश में इस्कॉन पर बैन की मांग के साथ हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई। जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया।
इसके साथ ही अदालत ने सरकार से देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
दरअसल बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से तनाव बढ़ गया, और हिंदू समुदाय के समर्थन में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। ऐसे में बांग्लादेश हाईकोर्ट का ये फैसला धार्मिक स्वतंत्रता और न्याय के संतुलन की ओर इशारा करता है जबकि वहां की अंतरिम सरकार बांग्लादेश के संविधान से सेक्युलर शब्द हटाने की मांग कर रही है।