खड़ी ट्रक में जा घुसी बाइक, चालक की मौत

नेशनल हाइवे 30 पर जुगानी के पास खड़ी ट्रक में बाइक पीछे से जा घुसी जिससे बाइक चालक को मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2018-03-13 10:18 GMT

फरसगांव। नेशनल हाइवे 30 पर जुगानी के पास खड़ी ट्रक में बाइक पीछे से जा घुसी जिससे बाइक चालक को मौके पर ही मौत हो गई ।

थाना से मिली जानकारी के मुताबिक कोण्डागांव निवासी लोकेश देवांगन पिता घुडउ देवांगन उम्र 25 वर्षीय किसी काम से फरसगांव आया हुआ था जो अपने घर वापस जा रहा था की करीबन  रात 9 बजे  छछ 30 जुगानी के पास एक ट्रक क्रमांक  सीजी 04 जे 1421 खराब होकर खड़ी थी जिसके पीछे बाइक जा घुसी और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।

खबर लगते ही   फरसगांव पुलिस मौके पर पहुच कर मृतक की पहचान कर उनके परिजनो को घटना की जानकारी सूचित किया गया है । मर्ग कायम कर घटना की जाँच कर रही है । 
 

Tags:    

Similar News