उत्तर प्रदेश: पीसीएस के 107 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से करीब 15 दिन पहले चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला करना शुरू कर दिया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से करीब 15 दिन पहले चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला करना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने आज सुबह प्रांतीय प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के 107 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।
राज्य सरकार ने शनिवार को भी 22 जिलों के जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 64 अधिकारियों का तबादला किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिन पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें अतिरिक्त मण्डलायुक्त, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम), नगर मजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी (एसडीएम) हैं।
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिये थे कि पिछले तीन साल से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों का तबादला कर दिया जाये।