उत्तर प्रदेश: बदमाश मुनीम से पौने दो लाख रुपये लूटकर फरार

उत्तर प्रदेश में बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बेखौफ बदमाश एक फर्म के मुनीम से हथियारों के बल पर पौने दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये;

Update: 2017-12-22 10:48 GMT

बरेली।  उत्तर प्रदेश में बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बेखौफ बदमाश एक फर्म के मुनीम से हथियारों के बल पर पौने दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक फर्म का मुनीम नीतिन कल शाम वसूली के बाद पौने दो लाख रुपये लेकर
मोटरसाइकिल पर आ रहा था।

फतेहगंज पश्चिमी इलाके में बिहुल नदी के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर उसे रोक लिया और पौने दो लाख रुपये लूट लिए।

इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
 

Tags:    

Similar News