उत्तर प्रदेश :कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कार्य में लापरवाही बरतने तथा तथा पीड़िता के साथ ठीक व्यवहार न करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने भटनी के थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उसे निलंबित कर दिया;

Update: 2018-05-01 12:33 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में कार्य में लापरवाही बरतने तथा तथा पीड़िता के साथ ठीक व्यवहार न करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने भटनी के थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उसे निलंबित कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के रामगुलाम टोला की रहने वाली एक महिला का पुत्र भटनी कस्बे के एक निजी स्कूल में शिक्षक है। महिला का आरोप है कि उसके शिक्षक बेटे का बकाया मानदेय स्कूल प्रबंधक नहीं दे रहा था। महिला अपनी बेटी के साथ 22 अप्रैल को बकाया रूपये मांगने स्कूल प्रबंधक के पास गई थी । महिला का आरोप है कि स्कूल प्रबन्धक ने न केवल रूपये देने से इंकार किया,बल्कि मां-बेटी के साथ मारपीट की और युवती के साथ छेड़खानी भी की।

उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी थानाध्यक्ष भटनी शिव शंकर चौबे ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया । वह बार बार थाने के चक्कर लगाती रही । पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय से की थी । उनके आदेश पर 27 अप्रैल को स्कूल प्रबन्धक सहित कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

थानाध्यक्ष पर लगे लापरवाही के आरोपों की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक खुद कल शाम भटनी थाने गये और थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ धारा 166 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराकर निलंबित कर दिया।

Tags:    

Similar News