अमेरिकी नौसेना शिप मर्सी अस्पताल के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
अमेरिका की नौसेना ने कहा है कि उसके शिप मर्सी अस्पताल के पांच सदस्य कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ पॉजिटिव पाये गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-15 09:17 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका की नौसेना ने कहा है कि उसके शिप मर्सी अस्पताल के पांच सदस्य कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ पॉजिटिव पाये गये हैं।
नौ सेना ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, “नौसेना शिप मर्सी पर सवार चिकित्सा दल के साथ सदस्य कॉरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।”
नौसेना ने बताया कि इन लोगों के सम्पर्क में आने वले लोगों क्वारंटीन किया गया है। सेना ने कहा, “इसके कारण शिप पर होने वाले मरीजों के उपचार पर असर नहीं पड़ेगा।”