अमेरिकी मदद को यूएस एड के माध्यम से दिया जाएगा
अमेरिका ने कोविड 19 की महामारी से निपटने के लिए 29 लाख डॉलर की सहायता देने की 28 मार्च को जो घोषणा की थी,;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-06 15:37 GMT
नयी दिल्ली। अमेरिका ने कोविड 19 की महामारी से निपटने के लिए 29 लाख डॉलर की सहायता देने की 28 मार्च को जो घोषणा की थी, उसे संयुक्त राज्य अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसी (यूएस एड) के माध्यम से दिया जाएगा।
भारत में अमेरिकी दूतावास ने आज यहां बताया कि यह सहायता दो भागों में विभाजित करके दी जायेगी। 24 लाख डॉलर जाॅन हाॅपकिन्स विश्वविद्यालय से संबद्ध एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन जेएचपीजो फाउंडेशन के जरिए कुछ स्वास्थ्य परियोजनाओं को मजबूत करने के लिए व्यय होंगे जबकि पांच लाख डॉलर विश्व स्वास्थ्य संगठन को भारत में किये जा रहे प्रयासों को बढ़ाने के लिए दिये जायेंगे।