काले सागर के ऊपर टकराते-टकराते बचे अमेरिका और रूस के सैन्य विमान
अमेरिका की नौसेना का निगरानी विमान कल काले सागर के ऊपर रूस के लड़ाकू जेट से टकराते-टकराते बचा;
वाशिंगटन। अमेरिका की नौसेना का निगरानी विमान कल काले सागर के ऊपर रूस के लड़ाकू जेट से टकराते-टकराते बचा। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके इस घटना की पुष्टि की है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि काले सागर के ऊपर निगरानी करने वाले अमेरिका की नौसेना का एक विमान कल रूस के लड़ाकू विमाने के पांच फुट के दायरे में आ गया था। अमेरिका ने इस घटना को ‘परस्पर असुरक्षित क्रिया’ करार दिया है।
The US notes with the highest level of concern the latest incident of unsafe Russian military practices, over the Black Sea on January 29 -- as confirmed by U.S. Naval Forces Europe. https://t.co/3lyDTxEV02
This is but the latest example of Russian military activities disregarding international norms and agreements. We call on #Russia to cease these unsafe actions that increase the risk of miscalculation, danger to aircrew on both sides & midair collisions. https://t.co/3lyDTxEV02
अमेरिका ने अपने बयान में कहा, “हम रूस से इस असुरक्षित कार्रवाई पर बात करेंगे। इसने घटना ने गणना के जोखिम, हवा में टक्कर और दोनों पक्षों के हवाई क्रू के खतरे को बढ़ा दिया है।”