उप्र : ट्रक पिकअप से टकराया, 3 की मौत 5 घायल

संभल जनपद के थाना नखासा के महमूदपुर-मुरादाबाद रोड पर घने कोहरे के कारण ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई;

Update: 2018-01-01 21:42 GMT

संभल। संभल जनपद के थाना नखासा के महमूदपुर-मुरादाबाद रोड पर घने कोहरे के कारण ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई। अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बैठकर अलाव ताप रहे लोगों को भी रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप में घायल हो गए।

इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।

पुलिस के मुताबिक, थाना नखासा क्षेत्र में महमूदपुर माफी गांव से पहले के महमूदपुर-मुरादाबाद रोड पर दर्जनभर ग्रामीण सड़क किनारे आग जलाकर ताप रहे थे। इसी दौरान संभल की तरफ से आया ट्रक कोहरे के कारण पिकअप से टकराया और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आग ताप रहे लोगों को रौंद दिया। 

घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Full View

 

Tags:    

Similar News