उप्र : दोस्तों के हंसी मजाक में चली गोली, साथी की मौत

जनपद के सूरजपुर कस्बे में आपस में हंसी मजाक कर रहे दोस्तों के खेल-खेल में फायर करने से साथी युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है;

Update: 2017-12-15 23:42 GMT

ग्रेटर नोएडा। जनपद के सूरजपुर कस्बे में आपस में हंसी मजाक कर रहे दोस्तों के खेल-खेल में फायर करने से साथी युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि सूरजपुर कस्बे में पेट्रोल पम्प के पास शराब का ठेका है। गुरुवार आधी रात तीन सलेसमैन अनंत, दीपक और पलमल दुकान का शटर गिराकर बंद कर खाने की तैयार कर रहे थे। उनके पास देशी कट्टा भी था। तीनों एक दूसरे को गोली मारने और एक-दूसरे को बचाने जैसा मजाक कर रहे थे। 

इस बीच दीपक के हाथों धोखे में फायर हो गया और गोली अनंत के सीने के बाएं हिस्से में जा धंसी। साथी उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने अनंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दीपक और पलमल को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News