उप्र : प्रधानमंत्री ने मुबारकपुर गांव को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव मुबारकपुर को खुले में शौच से मुक्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह 'स्वच्छ भारत' अभियान का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है;

Update: 2017-06-25 14:28 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव मुबारकपुर को खुले में शौच से मुक्त होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह 'स्वच्छ भारत' अभियान का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। 

सरकारी सहायता न लेने और अपने बलबूते गांव में शौचालयों के निर्माण के लिए ग्रामीणों की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे मामले स्वच्छ भारत के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं।

मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 33वें संस्करण में कहा, "उत्तर प्रदेश के एक छोटे से मुस्लिम बहुल गांव मुबारकपुर ने जिस प्रकार अपने गांव को 'ओडीएफ' (खुले में शौच से मुक्त) कर लिया, उससे मैं खुश हूं, साथ ही हैरान भी। हालांकि उन्हें शौचालयों के निर्माण के लिए 17 लाख रुपये की सरकारी सहायता मिली, लेकिन उन्होंने उसे लौटा दिया।"

मोदी ने देश के पांच राज्यों को खुले में शौच से मुक्त होने पर बधाई भी दी। 

देशभर में दो लाख से भी ज्यादा गांव और 147 जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News