उप्र : पुलिस ने अभियान चलाकर किया 52 आरोपियों को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की फर्रूखाबाद जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं बदमाशाें की धर पकड़ के लिए 12 थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर 52 अरोपियों को गिरफ्तार किया गया;

Update: 2018-11-14 22:04 GMT

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश की फर्रूखाबाद जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं बदमाशाें की धर पकड़ के लिए 12 थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर 52 अरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह जानकारी आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दी। उन्होने बताया कि जिले में अपराध

नियंत्रण एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिये फर्रूखाबाद, फतेहगढ़,मऊदरवाजा, कायमगंज, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्रों के साथ ही कम्पिल, शमसाबाद, मेरापुर, नवाबगंज, राजेपुर, कमालगंज तथा अमृतपुर थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घण्टों में अपराधियों की धर पकड़ के लिये चलाये गए एक अभियान में शांतिभंग के आरोप में 40 अपराधियों को

गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य अपराधों में 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिय गया।

Full View

Tags:    

Similar News