यूपी: तीन मंजिला इमारत में आग लगने से नेटवर्क ठप्प
उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय की तीन मंजिला इमारत में आग लगने से उपकरण जल जाने से नेटवर्क ठप्प हो गया।;
प्रतापगढ़। उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय की तीन मंजिला इमारत में आग लगने से उपकरण जल जाने से नेटवर्क ठप्प हो गया जिससे आवश्यक सेवाएं बंद हो गई।
विभाग के टी डी एम डी पी शर्मा ने बताया कि कल लगी आग से एक्सचेंज का ट्रांसमिशन एवं स्विच रूम पूरी तरह जल गया है। एक्सचेंज के दाेबारा चालू होने में हफ्ते से दस दिन का समय लग सकता है और जब तक नुकसान का पूरा आंकलन नहीं हो जाता तब तक साफ तौर पर कुछ कहना सम्भव नही है। आग बुझाने के दौरान तीन फायर कर्मी सहित चार लोग घायल हो गये थे।
उन्होंने बताया कि आग के कारण क्षेत्र के दो लाख मोबाइल फोन बंद हो गये है और सरकारी सीयूजीजी नम्बरों से सम्पर्क टूट गया है। इसी के साथ नेटवर्क गायब होने से कई बैंक एवं सरकारी दफ्तरों का कामकाज बंद गया है। कम्प्टूर के सर्वर फेल हो जाने से करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ है। बैंको के एटीएम सेवा प्रभावित हुयी है। जिले के डिजिटल व्यापार को झटका लगा है।
उन्होंने बताया कि एक्सचेंज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी पहले दमकल की तीन गाड़ियां लगाई गई और इनसे आग पर काबू नहीं कर पाने पर आस पास के जिलों से तीन और गाड़ियां मंगाई गई। साढ़े छह घण्टे की मशक्कत के बाद शाम को आग पर काबू पाया जा सका।