यूपी चुनाव परिणाम 2022 : सीएम योगी-अखिलेश जीते, केशव प्रसाद मौर्य को मिल रही कड़ी टक्कर
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के लिए मतगणना सुबह 8 शुरू हुई और अब तक सभी सीटों के रुझान और कुछ का परिणाम आ चुका है;
By : एजेंसी
Update: 2022-03-10 16:57 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के लिए मतगणना सुबह 8 शुरू हुई और अब तक सभी सीटों के रुझान और कुछ का परिणाम आ चुका है। शुरुआती रुझानों से बीजेपी खेमे में उत्साह देखा जा रहा है। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर समर्थकों ने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगा दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव जीत गए हैं। वहीं, अखिलेश यादव भी करहल सीट पर कब्जा कर लिया है। जबकि भाजपा से बागी होकर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं।