उप्र : दलित नाबालिग लड़की का 3 युवकों ने किया यौन उत्पीड़न
उत्तरप्रदेश के शामली जिले के भाबीसा गांव में 16 वर्षीय लड़की का तीन युवकों द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-19 17:47 GMT
शामली | उत्तरप्रदेश के शामली जिले के भाबीसा गांव में 16 वर्षीय लड़की का तीन युवकों द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। लड़की मंगलवार को ईंट भट्ठा पर काम करने और अपने एक रिश्तेदार के लिए भोजन लेकर जा रही थी। तभी इन मनचलों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
स्टेशन हाउस ऑफिसर(एसएचओ) एस.के. दुबे ने बताया कि लड़की के भाई ने तीन युवकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराया है।
एसएचओ ने कहा कि तीनों आरोपियों में से एक की पहचान कर ली गई है, जबकि दो अन्य फरार है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।