अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
राजस्थान में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कल रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-09 16:32 GMT
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कल रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि डूंगरगढ़ के मुकेश कुमार (26) और आशीष सुथार (26) रात करीब साढ़े बारह बजे विवाह समारोह से कीतासर की ओर से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी बीगा गांव के पास एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी ।
इससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आशीष को गम्भीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।