कोल माइंस की जमीन पर बना दो मंजिला मकान तोड़ा गया
मध्यप्रदेश के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र स्थित जमुना गांव में कोल माइंस की जमीन पर बने दो मंजिला एक मकान को न्यायालय के आदेश में गिराकर खाली भूमि का कब्जा कोल माइंस के अधिकारियों को सौपा गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-17 17:03 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र स्थित जमुना गांव में कोल माइंस की जमीन पर बने दो मंजिला एक मकान को न्यायालय के आदेश में गिराकर खाली भूमि का कब्जा कोल माइंस के अधिकारियों को सौपा गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोल माइंस की इस भूमि पर सपेन्द्र जायसवाल और भाजपा नेता लालबहादुर जायसवाल ने 30 वर्षो से अपना निजी मकान बना रखा था, जिसे स्थानीय लोगों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके हटवाने का आदेश करवा दिया।
कल अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर सहित दो सौ सुरक्षा कर्मियों ने जेसीबी से तोड़ कर हटा दिया।
दो मंजिला इस मकान को तोडकर हटाने के बाद इस खाली जमीन का कब्जा कोल माइंस को सौप दिया गया है।