'ट्रंप बेबी' गुब्बारे ने लंदन में भरी उड़ान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बेबी (बच्चा) के रूप में दर्शाते हुए एक भीमकाय गुब्बारे ने शुक्रवार को ब्रिटिश संसद के ऊपर उड़ान भरी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-13 21:56 GMT
लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बेबी (बच्चा) के रूप में दर्शाते हुए एक भीमकाय गुब्बारे ने शुक्रवार को ब्रिटिश संसद के ऊपर उड़ान भरी। यह ट्रंप के ब्रिटेन दौरे के खिलाफ व्यापक विरोध की शुरुआत का परिचायक है।
अमेरिकी मीडिया 'सीएनएन' के अनुसार, 20 फुट ऊंचे इस गुब्बारे पर नारंगी रंग में ट्रंप को चित्रित किया गया है, जिसमें छोटे-छोटे हाथ और छोटा मोबाइल फोन और एक बड़ा तौलिया बनाया गया है।
गुब्बारे को संसद भवन के पास से छोड़ा गया, जहां 'स्टॉप ट्रंप' का नारा देने वाले प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे थे। ट्रंप गुरुवार को ब्रिटेन पहुंचे।