जौनपुर में ट्रक के पहिए निकले, एक की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र में आज चलती ट्रक के पीछे के दो पहिये अचानक निकल गए और उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-01 16:24 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र में आज चलती ट्रक के पीछे के दो पहिये अचानक निकल गए और उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार हरजुपुर गांव निवासी फतेह मोहम्मद (55) जगदीशपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित सैलून की दुकान की ओर पैदल जा रहा था। इसी बीच, वाराणसी की ओर से आ रहा एक ट्रक के पीछे के दो पहिये अचानक निकल गये और एक पहिये की चपेट में आकर गम्भीर रुप से घायल हो गया।
मौके पर जब तक लोग पहुंचते, उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे में दूसरे पहिये की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।