टूरिस्ट बस पलटने से छह से अधिक यात्री घायल

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नसीरपुर क्षेत्र में आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रायबरेली से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस वाहन को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई;

Update: 2019-08-27 18:51 GMT

 फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नसीरपुर क्षेत्र में आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रायबरेली से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस वाहन को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई,जिससे उसपर सवार छह से अधिक यात्री घायल हो गए। 

पुलिस यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर रायबरेली से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस वाहन के बचाने के चलते नसीरपुर इलाके में पलट गई।

हादसे में छह से अधिक यात्री घायल हो गये। गंभीर रुप से घायल पांच लोगों को शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

घायलों में दो होशियारपुर और तीन रायबरेली के रहने वाले हैं। कुछ लोगों को मामूली चोट लगी थी। उन्हे उपचार के बाद घर भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News