ममता के नये सचिवालय ‘शुभन्ना’ का आज उद्घाटन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सरकार के नये सचिवालय ‘शुभन्ना’ का आज उद्घाटन करेंगी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-05 12:16 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सरकार के नये सचिवालय ‘शुभन्ना’ का आज उद्घाटन करेंगी। साल्टलेक स्थित इस सचिवालय का ‘शुभन्ना’ नाम स्वयं मुख्यमंत्री ने पुराने सचिवालय ‘नाबन्ना’ की तर्ज पर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्तमान में समूचे कोलकाता में अलग अलग स्थानों पर संचालित विभागीय कार्यालयों को आने वाले सप्ताह में नये सचिवालय इमारत में स्थानांतरित किया जायेगा। इनमें प्रमुख रूप से वित्त मंत्रालय का ‘भुगतान एवं लेखा’ विभाग , पंचायत, उपभोक्ता मामलों के विभाग और समाज कल्याण एवं बाल विकास विभाग शामिल हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित कुछ कार्यालय हालांकि पहले ही यहां स्थानांतरित किये जा चुके हैं।