तीन वारंटी नक्सली गिरफ्तार

पुलिस दल कारसागुड़ा व आउटपल्ली के पास जंगलों से घेराबंदी कर थाना बासागुड़ा के आर्म्स एक्ट के फरार तीन नक्सली आरोपियों को पकड़ा लिया;

Update: 2018-12-18 16:37 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजपुर जिले के बासासुड़ा पुलिस ने आज एक दबिश में तीन वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
दक्षिण बस्तर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने बताया कि सुबह बासागुड़ा थाने से पुलिस का एक दल
आटपल्ली गांव की ओर माओवादी आरोपियों वारंटियों का पता लगाने के लिए रवाना की गयी थी। पुलिस दल कारसागुड़ा व आउटपल्ली के पास जंगलों से घेराबंदी कर थाना बासागुड़ा के आर्म्स एक्ट के फरार तीन नक्सली आरोपियों को पकड़ा लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली विभिन्न घटनाओं में शामिल थे। जिसमे पूनेम संजना मिलिट्री प्लाटून सदस्य, कोरसा बुधरी मिलिशिया सदस्य और ओयाम सोमलू चिन्नागेलूर थाना बसासागुड़ा जिला बीजापुर डीएकेएमएस अध्यक्ष है।

Full View

Tags:    

Similar News