मुख्यमंत्री समेत तीन लोग उत्तर क्षेत्रीय परिषद के लिये मनोनीत
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से उत्तर क्षेत्रीय परिषद के लिए सदस्य मनोनीत किए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-17 16:29 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से उत्तर क्षेत्रीय परिषद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर तथा खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।
निगरानी एवं समन्वय प्रकोष्ठ द्वारा जारी इस आशय के आदेशानुसार मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं चकबंदी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह इस परिषद के सलाहकार मनोनीत किये गये हैं।