सुकमा में तीन नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ की सुकमा जिला पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी एक नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-17 14:05 GMT
सुकमा। छत्तीसगढ की सुकमा जिला पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी एक नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि एर्राबोर थाने से जिला बल की टीम कल शाम नक्सलियों की धरपकड़ के लिए ग्राम कोंगुडम की ओर रवाना हुई थी। इसी बीच गांव में कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। इलाके की घेराबंदी करके तीन लोगों को पकड़ा गया, जिसमें एक लाख रुपए का इनामी जन मिलिशिया कमांडर टूटी भीमा, सोढ़ी नागा व सोढ़ी लच्छा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए नक्सली आईईडी लगाने व पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की घटना में शामिल थे।