द.कोरिया में एलीवेटर दुर्घटना में तीन की मौत होने की आशंका
दक्षिण कोरिया के सोक्चो शहर में एक निर्माण स्थल पर एलीवेटर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत और अन्य दो के घायल होने की आशंका है। ;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-14 10:59 GMT
मॉस्को । दक्षिण कोरिया के सोक्चो शहर में एक निर्माण स्थल पर एलीवेटर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत और अन्य दो के घायल होने की आशंका है।
योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि यह दुर्घटना एक अपार्टमेंट इमारत के निर्माण स्थल पर हुई। दुर्घटना स्थल पर कम से कम 30 बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है।