टायर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट पुलिस ने टायर चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2018-03-10 18:58 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट पुलिस ने टायर चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेल ने बताया कि 25 फरवरी को बरघाट थाने में बोरीकला निवासी शाहरूख खान ने शिकायत दर्ज कराई गई कि उसका छह चका ट्रक गांव से गायब हो गया है।
पुलिस को यह ट्रक जेवनारा गांव में बरामद किया गया, उसके छह टायर गायब मिले थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने टायर चोरी करने वाले ग्वालियर जिले के मोहना निवासी सलमान खान और उत्तम जाटव को मुलताई से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे मोहना निवासी दारासिंह नायक के ट्रक का संचालन करते हैं और उसी को छह टायर 60 हजार रुपये में बेचे थे। बरघाट पुलिस ने दारासिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल पहुंचा दिया है। आरोपियों के पास से छह टायर और चोरी में प्रयुक्त ट्रक भी जब्त किया गया है।

 

Tags:    

Similar News