छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात, सड़कें पानी में डूबी

 छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले में बाढ़ का पानी राजमार्ग पर आने से जिले का राजधानी रायपुर से सड़क संपर्क टूट गया;

Update: 2018-08-13 13:37 GMT

गरियाबंद।  छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले में बाढ़ का पानी राजमार्ग पर आने से जिले का राजधानी रायपुर से सड़क संपर्क टूट गया।

जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग पर गांव पंतोरा के पास आज सुबह पैरी और सोंढूर नदी का पानी सड़क पर आ गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। समाचार लिखे जाने तक यातायात बहाल नहीं हो सका है। 

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने राजमार्ग पर पुलिस बल तैनात किया है, ताकि लोगों को पानी में वाहन उतारने से रोका जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News